×

कावड़ मेला को दृष्टिगत रखते हुए जिला अधिकारी डॉ बी के सिंह ने किया ढाई घाट का निरीक्षण

रिपोर्ट महेश वर्मा ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट शमशाबाद फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा श्रावण मास कावड़ मेला को दृष्टिगत रखते हुए थाना शमशाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ढाई घाट का निरीक्षण किया तथा कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा घाट पर बेरी कैटरिंग करने, एवं प्रकाश की व्यवस्था करने और चेतावनी बोर्ड लगाने के लिए भी निर्देश दिए। घाट पर दुकान लगाए जाने के लिए दुकानदारों से साफ सफाई रख ने एवं खाद्य पदार्थों को ढक कर रखने की निर्देश दिए। थाना अध्यक्ष बलराज सिंह भाटी शमशाबाद को सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी डॉ बी के सिंह ने कहा कि कावड़ियों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। मेले में सभी व्यवस्थाएं अभी से दुरुस्त कर ले। बाद में कोई बहाने बाजी नहीं चलेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एवं कायमगंज एसडी एम रविंद्र कुमार एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed