ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही युवक पर उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि 16 अगस्त को शाम करीब चार बजे वह घर पर मौजूद नहीं थी। इसी दौरान गांव का श्यामवीर उसकी 16 वर्षीय पुत्री को अपने साथ लेकर चला गया। जब उसने युवक के परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई। महिला ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।