ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कोतवाली क्षेत्र के मुड़ौल गांव स्थित गमा देवी मंदिर में बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब दानपात्र से रुपए चोरी हो गए। घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि सुबह तक दानपात्र सुरक्षित था। लेकिन दोपहर बाद मंदिर पहुंचे लोगों ने देखा कि दानपात्र से रुपए गायब हैं। इससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि चोरी दिन में ही हुई है। दिनदहाड़े मंदिर में हुई चोरी से श्रद्धालुओं और ग्रामीणों में रोष फैल गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, ग्रामीणों का अनुमान है कि मंदिर में चोरों ने घुसकर घटना को अंजाम दिया है।