नगर की समस्याओं को लेकर तहसीलमे भाकियू का प्रदर्शन,एसडीएम को सौपा 15 सूत्री ज्ञापन
रिपोर्ट आदिल अमान ईस्ट इंडिया टाइम्स
कायमगंज /फर्रुखाबाद
नगर की समस्याओं को लेकर भाकियू ने तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम को 15 सूत्रीय ज्ञापन सौपा और समाधान की मांग की।
भारतीय किसान यूनियन भानू के दर्जनों पदाधिकारी तहसील परिसर पहुंचे। जहां उन्होने उपजिलाधिकारी को 15 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। किसान नेताओं ने कहा कि मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए नपा के लिए कई चक्कर लगाने पड़ते है। पटल पर तैनात कर्मचारी बिना सुविधा शुल्क के मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं देता है। नपा में एक कर्मचारी कई साल से एक ही पटल पर तैनात है जबकि सरकारी नियम के अनुसार कोई भी कर्मचारी एक ही पटल पर 3 साल से ज्यादा तैनात नही रह सकता है। नपा की पानी की टंकी की सफाई कई वर्षो से नहीं हुई है। उसकी सफाई कराई जाए। नगर में बंदरो का आतंक है आए दिन हादसे होते रहते है। बंदरो के हमले से कई मौते भी हो चुकी है। बंदरो को पकडवाया जाए। तहसील में तैनात लेखपालों के द्वारा प्राइवेट कर्मचारी रखे गए है। जो कि आय, जाति प्रमाण पत्र के नाम पर अवैध वसूली करते है। बिजली व्यवस्था बदहाल है नगरवासियों को 24 घंटे में 12 घंटे भी नहीं मिल पाती है। बिजली आने जाने का कोई समय नही है। ग्राम पंचायत लोधीपुर में 50% फर्जी राशन कार्ड बने हुए हैं। जांच करके अपात्र राशन कार्ड को निरस्त किए जाए। मोहल्ला कुकी खेल में स्ट्रीट लाइट महीनों से नहीं जलती हैं इसको जल्द से जल्द ठीक कराया जाए। नगर की मैन सड़को के किनारे अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। घंटो जाम लगा रहता है। अतिक्रमण को हटवाया जाए। इस दौरान जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष रागिब हुसैन खां, जिला संगठन सचिव रामवीर, जिला मीडिया प्रभारी विनीत कुमार, नगर उपाध्यक्ष जसवंत सिंह, जिला महासचिव प्रताप सिंह गंगवार, जिला संगठन मंत्री अमरीश शुक्ला, बिंदू सिंह गंगवार, अनुज सक्सेना, महिपाल राजपूत, रक्षपाल आदि मौजूद रहे।
Post Comment