शकुन्तला देवी शिक्षण संस्थान में कारगिल विजय दिवस का किया गया आयोजन, बच्चों ने उमदा बनाये पोस्टर
रिपोर्ट आदिल अमान ईस्ट इंडिया टाइम्स
कायमगंज/फर्रुखाबाद
शकुन्तला देवी शिक्षण संस्थान में कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनसीसी 4 यूपी गर्ल्स बटालियन के हवलदार मनोज कुमार मिश्रा व हवलदार नायक भूपेन्द्र सिंह रहे। इस दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्राओं ने पोस्टर बनाओ, निबन्ध लिखो व वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव ने कारगिल विजय दिवस के बारें में बच्चों को विस्तार से बताया और कहा कैसे हमारे वीर सैनिकों ने सन् 1999 में पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेरते हुए सभी कारगिल चौकी पर तिरंगा फहराया था। उन्होने बताया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेई ने जहाँ एक ओर दोस्ती का पैगाम लेकर पाकिस्तान गये थे वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान अपनी चाल चल रहा था और कारगिल चौकियों पर अपने सैनिक और आतंकवादियों से कब्जा करवा रहा था। जब इसकी सूचना हमारी भारतीय सेना को लगी तो उन्होने तुरन्त कार्यवाही करते हुए पाकिस्तानी आतंकवादियों और सैनिकों को खदेड़ दिया। इस कार्यवाही में कई वीर जवान शहीद भी हुए। एनसीसी हवलदार मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि सैनिक हमेशा अपनी जान हथेली पर रखकर घूमते हैं और देश की सुुरक्षा करते हैं। वहीं हवलदार नायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हम सैनिक भारत माँ की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इस मिट्टी की सुरक्षा के लिए हम अपने प्राणों की परवाह भी नहीं करते और हमेशा दुश्मनों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए देश की सुरक्षा करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबन्धिका मोनिका अग्रवाल ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये। इस मौके पर एनसीसी की लेफ्टिनेंट शिल्की मिश्रा, ममता सिंह, सन्तोश शर्मा, लक्ष्मी गंगवार, अक्षिता यादव, रश्मि गंगवार, इन्दू दीक्षित, राकेश यादव, विकास श्रीवास्तव, सुरभि श्रीवास्तव, मनोज कुमार, प्रियाशी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
Post Comment