फिरोजाबाद ।


हर घर तिरंगा अभियान के तहत श्री सिया शारदा देवी इंटर कॉलेज में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें, विद्यालय के प्रबंधक निर्देशक राम बहादुर सिंह एवं अशोक यादव सहित पुष्पेन्द्र यादव, विद्यालय के शिक्षक अरुण कुमार शास्त्री, रामप्रकाश, देवचंद्र, सोनू, सौरभ, लक्ष्मी व अन्य प्रबुद्ध लोगों ने देश हित व स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डाला।
देश के स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग की गाथा बताते हुए विद्यालय की प्रिंसिपल शकुंतला देवी ने कहा कि, “तिरंगे को लहराते देख, उन अनगिनत बलिदानों और संघर्षों की यादें ताजा हो गईं, जिनके दम पर हमें यह आजादी मिली। यह तिरंगा न सिर्फ हमारी आजादी का प्रतीक है बल्कि हमारी एकता, समर्पण और देशप्रेम की भावना का भी प्रतीक है।” आइए, हम सब मिलकर इस तिरंगे की शान को ऊंचा रखें और अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।