×

समोसा लेने गया पति हुआ गुमशुदा।

रिपोर्ट ऋषिकांत दुबे।ईस्ट इंडिया टाइम्स

कुरावली/मैनपुरी।
समोसे लेने गया पति लापता हो गया। पत्नी द्वारा थाना में गुमशुदगी की तहरीर दी गई।
क्षेत्र के ग्राम अलूपुरा निवासी महिला पार्वती पत्नी प्रदीप कुमार ने शुक्रवार को कोतवाली में गुरुवार की तहरीर देते हुए बताया के बीते गुरुवार की शाम 6:00 बजे वह राशन की दुकान पर पति के साथ केवाईसी कराने गई थी। केवाईसी करने के बाद कुछ दीप समोसा लाने को कहकर चले गए इसके बाद महिला घर पहुंच गई। देर शाम तक प्रदीप घर नहीं पहुंचे तो परिजनों द्वारा खोजबीन की गई। खोजबीन के पश्चात पति के न मिलने पर पत्नी द्वारा थाना में गुमशुदगी की तहरीर दी गई।

Post Comment

You May Have Missed