×

करहल तहसील में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर, लेखपाल पर 20 लाख रुपये लेने का आरोप

रिपोर्ट ऋषिकांत दुबे।करहल ईस्ट इंडिया टाइम्स

/मैनपुरी।करहल तहसील का भ्रष्टाचार इस कदर सामने आया कि दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने करहल तहसील मुख्यालय पर पहुचकर लेखपाल के विरुद्ध धरना शुरू के दिया। और लेखपाल मुर्दाबाद, एसडीएम साहब न्याय दो न्याय दो, भारत माता की जय के नारे लगाते हुए तहसील मुख्यालय पर पहुचकर धरना दे दिया। पूरा मामला करहल तहसील क्षेत्र के बरनाहल ब्लॉक के ग्राम मढामई निवासी साधना कुमारी व मंजू देवी ने बताया है कि पीड़ित अमोल सिंह पूर्व सैनिक व जसकरन सिंह की ग्राम सैय्यदपुर प्रान तहसील करहल में तैनात लेखपाल अनिल राजपूत ने दो महिलाओं के नाम फर्जी बैनामा करा दिया। और पूरा पैसा स्वंम लेकर दाखिल खारिज पूर्व क्रेता के पक्ष में करा दी। पीड़ित ने जब शिकायत की तो बहाने बाजी, डराने व धमकाने और फर्जी मुकद्दमे में फसाने जी धमकी देने लगे। पीड़ित ने जब लेखपाल की शिकायत जब उच्चाधिकारियो से की तो न्याय न दिलाकर जांच जांच का खेल खेला जा रहा है। पीड़ित दो माह से अधिकारियो के चक्कर लगा रहा है। कोई सुनवाई नही की जा रही है।

Post Comment

You May Have Missed