×

किसान ही मानव जीवन का अन्नदाताः कश्मीर सिंह राजपूत, ब्लाक परिसर मे एक दिवसीय खरीद कृषक गोष्ठी का हुआ आयोजन

रिपोर्ट ऋषिकांत दुबे। ईस्ट इंडिया टाइम्स

भोगांव/मैनपुरी।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कश्मीर सिंह राजपूत ने कहा है कि किसानों को रासायनिक करो एवं दावों का सही एवं उचित समय पर प्रयोग करना चाहिए जिससे दावों का मनुष्य की शरीर पर उपप्रभाव ना पढ़ सके, आज के दौर मे सरकार जैबिक खाद को बढावा दे रही है जिससे लोगो को अधिक लाभ मिल रहा है।
ब्लॉक सुल्तानगंज के सभागार में आयोजित एक दिवसीय खरीफ कृषक गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा किसान ही मानव जीवन का अन्नदाता है यदि किसान को बीजो के बारे में सटीक जानकारी होगी तो उपज ही अच्छी पैदा होगी।
गोष्ठी में कृषि विज्ञान के वैज्ञानिक डॉक्टर विकास रंजन चौधरी ने सब्जी की खेती पर विकास डालते हुए टमाटर भिंडी तुरई आज सब्जियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया के वह मौसम के आधार पर फसलों की पैदावार करें। डॉ नरेंद्र कुमार वर्मा ने मौसम विज्ञान पर विस्तृत चर्चा की। छत्रपाल सिंह ने कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया आज अनाज भरने वाली बखारियों को 50ः अनुदान पर उपलब्ध है तथा उसका बिल पीपीओ कार्यालय मे जमा कराये। एटीएम डा0 दिनेश् सिंह ने संचारी रोग निंयत्रण के बारे मे बताया। प्रभारी बीज भण्डार इंचार्ज दीपक राजपूत ने बाजरा, मक्का बीज पर 50 प्रतिशत अनुदान की जानकारी किसानो को दी।
इस मौके पर सतीश चन्द्र पुण्डीर, जगदीश सिंह, किशनलाल, आदेश कुमार, दिलीप यादव आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed