×

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विधायक को सोपा ज्ञापन

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट महेश वर्मा।

शमशाबाद फर्रुखाबाद। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की अति आवश्यक गंगा रोड स्थित कार्यालय पर बैठक हुई। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राम बहादुर राजपूत की अगुवाई में किसान नेताओं ने रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन कायमगंज विधायक का डॉक्टर सुरभि गंगवार को सौ पा। इस ज्ञापन में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि एटा से कायमगंज शमशाबाद जरियानपुर जलालाबाद होकर रेलवे लाइन मिलाई जाए। क्योंकि इन जगहों से वर्ष 2018 में इसका सर्वे भी हो चुका है। विधायक डॉ सुरभि गंगवार ने किसान नेताओं को आश्वासन दिया है कि वह शीघ्र ही इस संबंध में रेल मंत्री से वार्ता करेंगी। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राम बहादुर राजपूत जिला महासचिव संजय गंगवार सलमान अहमद डॉक्टर कैलाश चंद यादव बृजेश राजपूत मुन्नी देवी गुड्डी देवी आदि तमाम भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed