दि किसान चीनी मिल में फिर तकनीकी खराबी से पेराई ठप,रोलर में खराबी के कारण बार बार आ रही दिक्कत, मिल प्रशासन खराबी सही करने में जुटा, किसान हुआ परेशान।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250210-WA0028-1024x576.jpg?v=1739201648)
कायमगंज/फर्रुखाबाद
चीनी मिल में आए दिन तकनीकी खराबी और बॉयलर में प्रेशर उठान न हो पाने के कारण गन्ना पेराई कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। इससे मिल प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरे बनी हुई है। शुक्रवार सुबह नौ बजे मिल का चार नम्बर रोलर किसी लोहे की भारी वस्तु आ जाने से तकनीकी खराबी के कारण दिक्कत आ गई। इस कारण बैगास का बॉयलर तक पहुंचाना बंद हो गया। बॉयलर का प्रेशर डाउन हो जाने से पेराई बंद हो गई थी। शनिवार शाम तक गाजियाबाद से नया रोलर मंगाकर पेराई चालू की गई। लेकिन ओवर साइज रोलर होने के कारण रविवार दोपहर पेराई फिर बंद हो गई। सोमवार तक पेराई चालू नहीं हो सकी। मिल के मुख्य अभियन्ता आरएल बघेल ने बताया कि रोलर को दुरस्त कराने का कार्य चल रहा है। जिसके ठीक होने पर पुनः पेराई कार्य शुरू हो सकेगा। उन्होंने बताया कि बाहर से मंगाए गए नए रोलर का डाई मीटर अधिक था,जिस कारण बॉयलर में बैगास कम पहुंच पा रही थी और प्रेशर नहीं उठ पा रहा था। उन्होंने बताया कि प्रेशर बनाने के लिए बाहर से बेगास मंगाई गई है। जिसके देर शाम तक पहुंचने की सम्भावना है।
Post Comment