टोल प्लाजा कर्मी ने महाकुंभ स्नान को जा रही श्रद्धालुओं की बस पर किया हमला।
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0022-768x1024.jpg?v=1739288103)
कन्नौज। महाकुंभ स्नान को जा रही एक बस के श्रद्धालुओं पर हमले का मामला सामने आया है।
बताते चलें कि, सहारनपुर से करीब सौ श्रद्धालु दो बसों में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ स्नान को जाने के लिये रवाना हुये थे। बताया गया कि बशीरपुर टोल प्लाजा के पास एक बाइक सवार के गुजरने के दौरान बूम बैरियर टूट गया था। इस दौरान महाकुंभ जाने को श्रद्धालुओं की बस भी इसी टोल प्लाजा से गुजरी। टोल प्लाजा के कर्मियों को जब इसकी जानकारी हुई तो उनका कहना था कि, बस चालक ने टोल प्लाजा का बूम बैरियर तोड़ा है। इसी दौरान बस पर सवार यात्रियों और चालक से टोल कर्मियों की पहले गालीगलौज शुरू हो गई। बस पर सवार श्रद्धालुओं का कहना था कि,इसी दौरान टोल कर्मियों ने डंडे से बस पर हमला कर दिया, जिससे बस का शीशा टूट गया, और एक महिला श्रद्धालु भी घायल हो गई।
घटना की सूचना के बाद सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई। मामले में सीसीटीवी कैमरे से
सच्चाई सामने आई, जिसमें बाइक से वैरियर टूटने का नजारा दिखा।
इससे टोल मैनेजर ने दोषी टोल कर्मी को हटा दिया, और मैनेजर ने बस चालक और श्रद्धालुओं से गलती के लिये माफी भी मांगी।
मामला जिले के पुलिस कप्तान बिनोद कुमार तक भी पहुंचा। एसपी के मुताबिक दोनों पक्ष कार्यवाही नहीं चाहते थे, इसलिये समझौता हो गया। इसके बाद बस इलाहाबाद के लिये रवाना हो गई।
Post Comment