ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। रक्षाबंधन के दिन पति के साथ मायके से ससुराल आई महिला की दूसरे दिन संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पति बीमारी से मौत होने की बात कह रहा है। पुलिस पूरे मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। तालग्राम क्षेत्र के कुशलपुरवा निवासी मनोज कुमार शर्मा की जिला मऊ निवासी सुनैना (28) के साथ करीब सात साल पहले शादी हुई थी। पत्नी सुनैना बच्चों के साथ कुछ दिन पहले मायके चली गई थी। रक्षाबंधन के बाद वह ससुराल वापस आना चाह रही थी, लेकिन पति पहले ही घर आने की ज़िद कह रहा था। मनोज ससुराल गया और रक्षाबंधन के ही दिन पत्नी और बच्चों को घर बुलाकर ले आया। पड़ोसियों के अनुसार, रविवार को पति-पत्नी में किसी बात पर विवाद और मारपीट भी हुई थी। इसके बाद शाम को परिवार के लोग महिला को बेहोशी की हालत में सीएचसी लेकर गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। महिला के कपड़े फटे थे और गले पर चोट के निशान भी दिखाई दे रहे थे। परिजनों ने बीमारी से महिला की मौत बताई है। महिला के दो पुत्री रागिनी (5), दीक्षा (03) और पुत्र मंजीत एक वर्ष का है। परिवार के लोगों ने बताया कि मनोज की पहली पत्नी के चले जाने के बाद सुनैना से दूसरी शादी की थी। महिला की मौत की सूचना अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दी। तालग्राम थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया का कहना है कि अस्पताल से सूचना मिली थी। इसी आधार पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।