ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
सुभानपुर और सधवाडा में रविवार रात चोरी और संदिग्ध गतिविधियों से माहौल दहशतभरा हो गया। विदेशी नस्ल के कुत्तों के कारोबारी के घर से चोर हजारो का कैश और जेवर चुराकर फरार हो गए, जबकि दूसरी जगह संदिग्ध चहल-कदमी की सूचना पर मोहल्लेवासी रातभर चौकसी करते रहे।
रविवार रात नगर से सटे सुभानपुर गांव के मजरा सत्तारनगर निवासी वारिस के घर में घुसे चोरों ने अलमारी से 50 हजार रुपये से अधिक नकद और कीमती जेवर चुरा लिए। वारिस विदेशी नस्ल के कुत्तों का व्यापार करता है, जो घटना के समय बाड़े में बंद थे। चोर घर से माल लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी पर हल्का इंचार्ज जगदीश वर्मा मौके पर पहुंचे और जांच की। उधर, इसी रात सुभानपुर और मोहल्ला सधवाडा स्थित फूलमती मंदिर के पास कई संदिग्ध लोगों की चहल-कदमी से लोग सहम गए। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि संदिग्धों को देखकर एक युवक ने आसपास के लोगों को जानकारी दी, जिसके बाद पुरुषों के साथ महिलाएं भी लाठी-डंडे लेकर घरों से बाहर निकल आईं।
सूचना पर कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह दल-बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन किसी संदिग्ध की स्पष्ट तस्वीर नहीं मिली। घटनाओं से दोनों इलाकों में दहशत का माहौल है और लोग रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं। चोरी के संबंध में हल्का इंचार्ज ने बताया अभी तहरीर नहीं मिली है। मौके पर जांच पड़ताल की थी। संदिग्धता दिख रही है। जांच की जा रही है।