ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट एस पी कुशवाहा/

देवरिया/ राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सोमवार को पीएमश्री राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज, में विशेष जागरूकता एवं दवा सेवन कार्यक्रम आयोजित किया गया।शुभारम्भ जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने स्वयं एल्बेंडाजोल दवा का सेवन कर किया डीएम ने कहा, “स्वस्थ बच्चे ही देश का भविष्य हैं। केवल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी बच्चों का स्वस्थ होना आवश्यक है। आजकल बच्चों का अधिक समय इंटरनेट पर बीतता है, जो उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को प्रभावित करता है। मोबाइल और इंटरनेट का सीमित उपयोग करें, किताबें पढ़ने की आदत डालें, इनडोर-आउटडोर खेलों में भाग लें, घूमने जाएँ और संतुलित व पौष्टिक का सेवन करें।” जनपद में एक से 19 वर्ष की आयु के लगभग 15.3 लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल खिलाने का लक्ष्य है। यह दिवस वर्ष में दो बार — फरवरी और अगस्त मे आयोजित होता है। बच्चे किसी कारणवश दवा नहीं ले पाए हैं, उन्हें 14 अगस्त को मॉप-अप राउंड के माध्यम से दवा दी जाएगी।
एसपी ने बच्चों को स्वच्छता अपनाने और स्वस्थ जीवनशैली जीने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कृमि संक्रमण से बचाव के लिए नाखून छोटे और साफ रखें, हमेशा साफ पानी पिएं, खाने को ढककर रखें, फल-सब्जियां धोकर खाएं, आसपास सफाई रखें, जूते पहनें, खुले में शौच न करें और हमेशा शौचालय का प्रयोग करें। खाने से पहले और शौच के बाद हाथ साबुन से धोना न भूलें।
कार्यक्रम में 1 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कृमि संक्रमण के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। डीएम और एसपी ने बच्चों के साथ मिलकर दवा का सेवन किया और सभी को इसे नियमित रूप से लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ॰अनिल कुमार गुप्ता,डिप्टी सीएमओ डॉ. अश्वनी पाण्डेय, जिला मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, स्वास्थ्यकर्मी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उप स्थित रहे.