ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज । समाजसेवी एवं शराब व्यवसाई अतुल उर्फ़ धोनी ने 32 वां जन्मदिन इत्र पार्क ठठिया कन्नौज में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ धूमधाम से मनाया। समाजसेवी धोनी को उनके समर्थकों ने फूल माला व पटका पहनाकर अभिनंदन किया और जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। काफी लोग उनके आवास पर पहुँचे और उन्हें फूल-बुग्गे, उपहार व गिफ्ट भेंट किए और उनकी लंबी आयु होने की कामना की। अतुल उर्फ़ धोनी एक समाजसेवी और एक बड़े शराब व्यवसाई है। और उनके द्वारा समाज हित में अनेकों कार्य किए जाते हैं। समाज का हर कोई व्यक्ति धोनी के कार्यों की सराहना कर रहा है और उनसे प्रेरणा लेने की बात कह रहा है। इस मौके पर आदर्श चतुर्वेदी,आशीष यादव ,अल्केश यादव , दानिश, सुरजीत यादव , कुलदीप यादव, साहिल यादव,हिमांशु यादव,अनिल यादव,सोहेब मालिक,भानु यादव,बोलेरो यादव,वारिश,कृष्णा कटिया उर्फ़ लकी,ऋतुराज शुक्ला,विवेक,हिमाशु,अजय,विनय आदि लोग मौजूद रहे।