ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल से एक टेम्पो सबारियां भरकर कायमगंज आ रहा था रास्ते मे जब वह गांव मेदपुर के पहुंचा तभी वह अनियंत्रित होकर पलट गया उसमे बैठी सभी सबारियां दब कर गंभीर घायल हो गयी चीख पुकार मच गयी। आसपास के लोग उधर दौड़े और दबी सबारियों को बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को सीएचसी भर्ती कराया घायलो मे सावित्री (45) पत्नी प्रमोद कुमार निवासी पट्टी मदारी, सूरज पाल (70) निवासी सवितापुर कम्पिल, ऊषा देवी (35) पत्नी सुभास चंद्र निवासी गंधिया कायमगंज, व ऊषा देवी की 3 वर्षोंय पुत्री वैष्णवी घायल हो गए सूरज पाल की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लोहिया आसपास रेफर कर दिया वहीं घायल उक्त लोगो ने बताया कि टेम्पो चालक बहुत तेज टेम्पो चला रहा था जिससे टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया।