ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट के के।

फर्रूखाबाद।
जनपद के डाक्टर राममनोहर लोहिया अस्पताल में गम्भीर अवस्था में घायल राजवीर उम्र 20 पुत्र रामदास ग्राम नगला गड़ी थाना शमशावाद की मां श्यामा देवी ने जानकारी दी। राजवीर गांव पहलादपुर में अपने दोस्त के घर गया था वहां पुरानी रंजिश को लेकर रमेश पुंछ,
टीकाराम व अन्य दो लोगों ने
इनको मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया व
गम्भीर अवस्था में छोड़ कर भाग गए। इनके साथ अनुज
भी था ये जानकारी रिश्तेदार
के माध्यम से हुई।
घायल को सीएससी चिलसरा लेकर पहुंचे वहां से डाक्टर राममनोहर लोहिया अस्पताल में रिफर कर दिया लोहिया में राजवीर का उपचार चल रहा है।