ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव रुटौंल निवासी अनूप (22) पुत्र करन किशोर ने संदिग्ध हालत मे गले मे फांसी का फंदा डाल फांसी पर झूल गया। यह देख परिजनों के हाथ पाओ फूल गए और आनन फानन उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा और सीएचसी लाये जहाँ उक्त युवक ने इलाज नहीं कराया। वहीं इमरजेंसी रजिस्टर पर लिखा कि मै अपनी मर्जी से इलाज नहीं कराना चाहता हूं। परिजन उसे घर ले गए।