एसपी ने किया कांवड मार्ग का निरीक्षण
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत / बडौत।
थाना बिनौली क्षेत्र के बिनौली गाँव में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने रविवार देर शाम श्रावण मास की महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर पुरा महादेव मंदिर मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कावंड मार्ग का गौरीपुर मोड, बडौत, पुसार, दाहा, भड़ल व बरनावा में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा स्थानीय पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान इंस्पेक्टर एमएस गिल, इंस्पेक्टर ओमप्रकाश आर्य आदि मौजूद रहे।
मनोज
Post Comment