रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/पुलिसअधीक्षक अर्पित विजय वर्गी ने बड़ा फेरबदल किया है 16 पुलिस अफसरों का तबादला कर दिया एसपी ने शिवदत्त को सिंघावली अहीर से बिनौली थाना निरिक्षक व सुखपाल को चादीनंगर से निरिक्षक अपराध दोघट, जनार्दन निरिक्षक रमाला से अपराध शाखा, कुलदीप सिंह सिरोही थाना बिनौली से पी0 आर0 ओ0 प्रभारी मीडिया सैल , प्रदीप ढौडियाल, प्रभारी निरीक्षक थाना साईबर से पीआरओ, जितेंद्र कुमार पीआरओ से प्रभारी निरीक्षक रमाला , महेन्द्र पाल प्रभारी निरीक्षक रमाला से प्रभारी निरीक्षक थाना साईबर, विनोद कुमार निरीक्षक थाना बडौत से निरीक्षक अपराध रमाला सोनवीर सिंह पीआरओ प्रभारी मिडिया सैल से थाना शिंघावली अहीर आदि का हुआ तबादला हुए निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक को निर्देशित किया जाता है कि अपने-आप ने नव नियुक्ति स्थान पर तत्काल आमद कराना सुनिश्चित करें एसपी ने निर्देशित किया किया गया कि अपने करते हुए प्रति सजग रहे ऐसा कोई कार्य न करें जिससे पुलिस की छवि धूमिलो और निर्देशों का निष्ठा पूर्वक पालन करें।

By hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष पद पर टाई, सचिव बने पंकज शुक्लारिपोर्ट आदिल अमानकायमगंज/फर्रुखाबादमुंसिफ कोर्ट परिसर में गुरुवार को कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदान के बाद घोषित परिणाम में सचिव पद पर पंकज शुक्ला विजयी रहे, जबकि अध्यक्ष पद पर अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को बराबर मत मिलने से परिणाम अधर में लटक गया।कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव गुरुवार को मुंसिफ कोर्ट परिसर में संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें कुल 68 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना शुरू की गई।घोषित परिणामों के अनुसार सचिव पद पर पंकज शुक्ला ने 33 मत पाकर जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर मनीष प्रताप सिंह ने 25 वोट हासिल किए। उप सचिव पद पर राजकुमार 34 वोट के साथ विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद पर आर्येंद्र सिंह ने 36 मत पाकर सफलता हासिल की। वहीं ऑडिटर पद पर प्रणवीर मिश्रा 34 वोट से विजेता बने। सबसे रोचक मुकाबला अध्यक्ष पद पर देखने को मिला। यहां त्रिकोणीय संघर्ष में अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को समान 24-24 वोट मिले, जबकि शफीक खां को 20 वोट मिले। बराबरी की स्थिति के चलते अध्यक्ष पद का फैसला नहीं हो सका। एल्डर्स कमेटी ने घोषणा की कि शुक्रवार को इस पर निर्णय लिया जाएगा।मतदान और मतगणना के दौरान भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे और पूरे दिन कोर्ट परिसर चुनावी माहौल में सराबोर रहा।