आधुनिक सुविधाओं से रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण की गुणवत्ता में होगी वृद्धि

रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर
बागपत /पुलिस लाइन में गुरुवार को श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने रिक्रूट आरक्षियों के लिए नवनिर्मित पुस्तकालय, क्लास रूम एवं कंप्यूटर कक्ष का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह चौहान सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान डीआईजी ने कहा कि आधुनिक पुलिसिंग के इस दौर में प्रशिक्षण का महत्व और भी बढ़ गया है। रिक्रूट आरक्षियों को किताबों, डिजिटल संसाधनों और कंप्यूटर आधारित अध्ययन सामग्री की आवश्यकता होती है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह नई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने बताया कि पुस्तकालय में कानून से जुड़ी पुस्तकों, आपराधिक प्रक्रिया संहिता, पुलिस मैनुअल सहित विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण सामग्री उपलब्ध कराई गई है। वहीं, क्लास रूम को आधुनिक तकनीकी साधनों से सुसज्जित किया गया है, जिससे प्रशिक्षकों और रिक्रूट आरक्षियों के बीच संवाद और भी प्रभावी होगा।
डीआईजी ने कंप्यूटर कक्ष का भी निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर शिक्षा और डिजिटल माध्यमों से पुलिस बल की कार्यकुशलता बढ़ेगी तथा आरक्षियों को भविष्य की चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी। पुलिस अधीक्षक बागपत ने बताया कि इन व्यवस्थाओं से रिक्रूट आरक्षियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण मिलेगा और वे पुलिस सेवा में ईमानदारी, अनुशासन और तकनीकी दक्षता के साथ जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतर सकेंगे। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने भी कहा कि नई पीढ़ी के पुलिसकर्मियों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने की दिशा में यह पहल महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।