×

गन्ना संस्थान परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन

रिपोर्ट सुनील पासवान

बाराबंकी

भारतीय किसान यूनियन सरदार भगत सिंह का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की महापंचायत राष्ट्रीय अध्यक्ष आमिर खान की गरिमा में उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष लाल यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई महापंचायत में पहुंचे नायब तहसीलदार रामजीत यादव सीओ सिटी जगत कनौजिया से किसानों की सात सूत्रीय समस्याओं पर चर्चा की गई और मांग पत्र सौंपा जिसमें मुख्य रूप से ग्राम अछैछा तहसील रामनगर की निवासी शैल कुमारी अपने पिता की पुश्तैनी जमीन पर जिसका सैकड़ो वर्षों से कब्जा चल रहा था पर अपने पुत्र के साथ निवास करती थी जिसको एसडीम रामनगर ने एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए उसके मकान को हटा दिया, सरकारी गौ आश्रय केंद्र कैटल सेट गिरा दिया तब से शैल कुमारी बेघर है उसको आवासीय पट्टा देकर सरकारी आवास दिलाया जाए और जीवन यापन करने के लिए दो बीघा जमीन का पट्टा किया जाए ग्राम पंचायत मऊजानीपुर विकासखंड देवा में गौ आश्रम केंद्र पर तैनात कर्मचारी बाबू लाल यादव जो रात को गौशाला का गेट खोल देता है जिससे जानवर निकल कर किसानो की हरी भरी फसल को पूरी तरह से नष्ट कर देते हैं और जो भी सरकारी पशु आहार भूसा चोकर आदि सामग्री आती है उसको वह बेंच देता है उसको तत्काल वहां से हटाया जाए जिससे किसानों को न्याय मिल सके और उनकी फसल सुरक्षित हो सके मऊ जानीपुर तहसील नवाबगंज की गाटा संख्या 936 भूमि खलिहान पर गांव के राम मनोहर अपनी दबंगई के बल पर छप्पर डालकर मेंथा पेराई की टंकी लगाए हुए है शेष भूमि पर खेती करता है जिसको तत्काल खाली कराया जाए ग्राम गैरिया परगना तहसील रामसनेहीघाट में स्थित भूमि संख्या 244 में किरन पत्नी रामचंद्र का कब्जा वा दखल चला आ रहा है जिसकी घरौली भी तहसील प्रशासन द्वारा दी जा चुकी उक्त भूमि पर 9 फीट ऊंची 41 फीट लंबी बाउंड्री को 10 एक 2025 को विपक्षियों द्वारा गिरा दिया गया अब वह अपनी बाउंड्री को बनवाना चाह रही हैं जिनको प्रशासन द्वारा तत्काल बनवाए जाने का आदेश प्रदान किया जाए इन्हीं सब समस्याओं से संबंधित वार्ता सक्षम अधिकारियों से की गई जिसमें ग्राम अछैछा तहसील रामनगर शैल कुमारी को आश्वासन दिया है कि कल दिनांक 21 फरवरी को मौके पर जाकर जांच की जाएगी और दो दिन में आपकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा बाकी समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के अंदर करने का आश्वासन दिया गया। इससे पहले आक्रोशित किसानों ने गन्ना दफ्तर से निकलकर पैदल मार्च करते हुए राजधानी लखनऊ माननीय मुख्यमंत्री के यहां जाने के लिए कुच कर दिया जिससे मौजूद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए मौके पर पहुंचे शांति प्रिय किसानों की आवाज को सुनने वाले क्षेत्राधिकार जगत कनौजिया ने किसी प्रकार से किसानों को शांत कराकर धरना स्थल से वापस किया इसके साथ ही समस्त किसानों ने एक स्वर में नगर कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी का घोर विरोध किया और माननीय पुलिस अधीक्षक से मांग की की ऐसे निरंकुश कोतवाल को तत्काल कोतवाली से हटाया जाए जिससे आम जनमानस में अमन चैन कायम हो सके इन्हीं सब समस्याओं का समाधान समय अवध के अंदर किए जाने का आश्वासन दिया गया और लखनऊ पैदल मार्च का कार्यक्रम समस्याओं के समाधान होने तक स्थगित कर दिया गया धरना बतौर शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा इस मौके पर सुनील कुमार यादव के के यादव (गुड्डू) विक्रांत सैनी निहाल अहमद जिलाध्यक्ष शाहिद अंसारी वीरेंद्र कुमार यादव संदीप कुमार यादव अब्दुल हमीद प्रधान शैल कुमारी सन्नो वाल्मीकि रामनारायण यादव समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed