ग्राम प्रधान व सचिव की मनमानी बनी जनता की परेशानी/
ईस्ट इंडिया टाइम्स सुनील पासवान/


मसौली /बाराबंकी/
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां भ्रष्टाचार मुक्त भारत बना रही है वही उसके अधिकारी भारत को भ्रष्टाचार की
ओर ले जा रहे है यही मामला विकास खंड मसौली के ग्राम पंचायत रायपुर में देखने को मिल
रही है जहां सचिव व प्रधान की मिलीभगत से पीले ईट घटिया सामग्री लगाई जा रही है और दोम ईट लगाई जा रही है ग्रामीणों ने बताया है कि आर आर सी सेंटर का निर्माण में पीले और घटिया सामग्री लगाई जा रही हैं प्रधान व सचिव की मिलीभगत से गांव में घटिया सामग्री से विकास कार्य कराया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान के द्वारा बनाए गए आर आर सी सेंटर और जो सरिया पड रही है घटिया किस्म की है कि हमारे गांव में प्रधान व सचिव की मिली भगत से घटिया सामग्री लगाई जा रही हैं इस बारे में जानकारी लेनी चाहि तो ग्राम प्रधान ने बताया कि हम ठेकेदार द्वारा कार्य करवा जा रहा है अब
देखते है कि इस पर बी डी ओ साहब क्या कार्यवाही करते हैं
Post Comment