ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुनील कुमार

बाराबंकी-
जी हां आपको बताते चलते हैं
उत्तर प्रदेश सत्ता गल्ला विक्रेता परिषद कोटेदार संगठन बाराबंकी की ओर से गांधी भवन देवा रोड में जिलाध्यक्ष श्रीमती रीता वर्मा की अध्यक्षता में जिले एव प्र देश के पदाधिकारी की उपस्थित में जनपद के कोटेदारों ने एकत्रित होकर शपथ लेते हुए प्रशासन को अल्टीमेट दिया कि कोटेदार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है 90 पैसे कोटेदारों का भरण पोषण व परिवार की शिक्षा दीक्षा करना कठिन हो गया है इसके पश्चात सरकार 5 माह से कोटेदारों का बकाया कमीशन नहीं दे रही है साथ ही कोटेदारों का ठेकेदारों द्वारा बकाया राशन, जून 2021 का जमा किया गया बकाया पैसा दिए जाने, एमडीएम आंगनबाड़ी का बकाया पैसा, ठेकेदार द्वारा अपना कांटा लेकर कोटेदारों के दुकान तक राशन ले जाने, तथा केवाईसी के नाम पर कोटेदारों पर अनावश्यक दबाव न बनाया जाए । तथा विभाग के अधिकारियों द्वारा शोषण किया जा रहा है जिससे कोटेदारों ने लाम बंद होक र शपथ ली कि जब तक हम लोगों का बकाया कमीशन नहीं आ जाता तब तक हम अगले माह अगस्त का वितरण नहीं करेंगे जिसके जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । विधिक सलाहकार लल्लन मिश्रा के संचालन में धरने में मुख्य अतिथि के रूप में नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित वर्मा का संगठन के पदाधिकारियों हुआ। कोटेदारों ने जोरदार स्वागत किया।अंकित वर्मा के साथ वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश बंसल जी प्रदेश के सह संगठन मंत्री भरत साहू जी प्रदेश पदाधिकारी सौरभ अग्रहरी जी ने धरने में पहुंचकर कोटेदारों का उत्साहवर्धन किया धरने में कोटेदारों ने 10 सूत्री ज्ञापन जिलापूर्ति अधिकारी की ओर से ए0 आर0 ओ0 दिव्या शर्मा जी, पूर्ति निरीक्षक इमरान जी, जिला खाद्यान्न विपणन अधिकारी की ओर से क्षेत्रीय विपणन अधिकारी अनूप वर्मा जी नवाबगंज नायब तहसीलदार आशुतोष उपाध्याय ने पहुँचकर
ज्ञापन लिया और 15 दिन के भीतर अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कोटेदार अगस्त माह का खाद्यान्न कार्यक्रम में अनुज वर्मा, मोहम्मद तौफीक मनीष गौतम, मोहम्मद मुनीर ,सत्य प्रकाश सिंह, दिलीप कुमार, शिव प्रताप सिंह, वेद प्रकाश,रवि सिंह चौहान, प्रेम कुमार, अवधेश कुमार, सुनील बाजपेयी, गोपी चंद्र वर्मा, गजेन्द्र सिंह, विजय जयसवाल, मनोज शर्मा, मीना देवी, शिवकुमार, तेज बहादुर शर्मा,, पंकज यादव, कैलाश यादव, रिंकू यादव, सरबजीत, कृष्णानंद, सहजराम यादव, विनोद यादव, राजकुमार, सैफुल्लाह हक़ खान, मोहम्मद नईम, मोहम्मद अजीम, योगेन्द्र सिंह, आसाराम, दिनेश सिंह,आदि सैकड़ों कोटेदार मैजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *