ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट रामनिवास पाल

देवा बाराबंकी-
देवा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार देवा की तरफ से जा रहे सीएनजी ऑटो ने निंगोहा से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी ।टक्कर इतनी गंभीर थी की बाइक सवार राजकुमार पुत्र श्री कृष्णा निवासी जय गुरु पुरवा डीजल लेकर देवा ट्रैक्टर लेने जा रहे थे । वही दूसरा युवक अतहर पुत्र मोहम्मद खालिक निवासी लखीमपुर खीरी जो की फेरी करके गांव गांव में दाल बेचता था। वह हैदरगढ़ जा रहा था ।जो की ऑटो की चपेट में आ गया। उसको भी काफी छोटे आई हैं।बाइसुआ के नजदीक तेज रफ्तार से आ रहे सीएनजी ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी ।टक्कर इतनी गंभीर थी की राजकुमार का पैर टूट गया ।मौके पर पहुंची 112 वा एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र देवा पहुंचाया गया ।हालात को गंभीर देखते हुए ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।