रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/ बडौत/ पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने अपहरण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अपहृत 2 युवकों को सकुशल बरामद कर दो करोड़ की फिरौती मांगने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने कब्जे से 3 अवैध तंमचे 315 बोर 3 जिंदा कारतूस 2 प्लास्टिक की रस्सी एक अंगोछा एक सफेद बनियान का कपड़ा व घटना में प्रयोग किए गए 5 मोबाईल फोन एक चार पहिया वाहन महिंद्राXUV दो नंबर प्लेट जिनका नंबर UP 16 EJ5200, 3 फर्जी मोहर व 1 फाइल फर्जी दस्तावेज बरामद किये बडौत थाने में बिलाल पुत्र गुलज़ार निवासी पट्टी चौधरान कस्बा व थाना बडौत ने लिखित तहरीर दी कि अज्ञात लोगों ने मेरे भाई नूर मौहम्मद व उसके दोस्त शावेज़ का अपरहण कर मोबाइल से दो करोड़ की फिरौती की मांग की है फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी है पुलिस ने बीएनएस की धारा 140(2) में रिपोर्ट दर्ज कर ली पुलिस ने फिरौती मांगने में इस्तेमाल मोबाइल की लोकेशन पर छपरौली से बावली की और जाने वाली नहर पटरी के पास झाड़ छगाल में पुलिस व स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र सिंह, स्वाट टीम प्रभारी सूर्यदीप सिंह मय टीम उ0 नि0 सागर सिंह संजय पूनिया विकास कुमार धर्मेंद्र सिंह नागेंद्र सिंह गंगा प्रसाद दीपक कुमार अमरजीत सिंह रघुवीर सिंह पवन नगर महेश चंद नितिन त्यागी विशाल पूनिया अजीत स्वाट टीम राजीव ने घेरा बंदी कर चार अपराधी शिवम पुत्र सुधीर निवासी ग्राम लिलोनखेडी थाना व जनपद शामली, रजत पुत्र जितेंद्र निवासी ग्राम गोगढ पिण्डौरा थाना झिंझाना जनपद शामली, प्रधुम पुत्र संजीव निवासी ग्राम बिटावदा थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर विजय पुत्र रविन्द्र निवासी ग्राम बरवाला थाना शहापुर जनपद मुज़फ्फरनगर को गिरफ्तार कर दो करोड़ की फिरौती के लिए अपरहर्त किये नूर मौहम्मद व शावेज़ को सकुशल बरामद चारों आरोपियों जेल भेज दिया।

By hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *