रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर बागपत

बागपत। भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान को लेकर जिला कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यालय पर किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 76वें जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने की, मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा मौजूद रहे।सुरेश राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हमेशा सेवा कार्यों के माध्यम से मनाया जाता है। इस वर्ष भी रक्तदान, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और चिकित्सा परीक्षण शिविर जैसे कार्यक्रम होंगे। भाजपा का हर कार्यकर्ता सेवा भाव और जनहित की सोच के साथ काम करता है। अन्य दलों से अलग भाजपा ने देश में वास्तविक बदलाव लाने का कार्य किया है।कार्यकर्ताओं से आगामी एमएलसी और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी अभी से शुरू करने का आह्वान किया।प्रत्येक कार्यकर्ता घर-घर जाकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी हर मतदाता तक पहुंचाए। “भारत की आस्था गांवों में बसती है, इसलिए पंचायत चुनाव में हमें बूथ स्तर से मेहनत करनी होगी,। विश्वास जताया कि संगठन के सामूहिक परिश्रम से भाजपा सभी सीटें जीतेगी।
जिलाध्यक्ष ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, चिकित्सा शिविर, दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण, प्रबुद्ध जन संवाद और स्वच्छता अभियान प्रमुख रहेंगे। 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर गोष्ठी आयोजित की जाएगी। साथ ही स्वदेशी मेला, प्रदर्शनी और प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। ज़िले के सभी 12 मंडलों की कार्यशालाएं 12 सितंबर से शुरू की जाएंगी। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह, पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित, गन्ना समिति चेयरमैन प्रदीप ठाकुर, गन्ना मिल चेयरमैन कृष्णपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनिल तोमर, डॉ. विनय त्यागी, सरिता चौधरी, जितेंद्र धामा, मनूपाल बंसल आदि मौजूद रहे.