×

व्यापारियों ने बरहैंनी एसबीआई बैंक के स्टाफ को किया सम्मानित

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: भारतीय स्टेट बैंक की बरहैनी शाखा को बैंकिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए चीफ जनरल मैनेजर सीजीएम क्लब पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।यह शाखा अपने क्षेत्र में इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करने वाली एकमात्र ब्रांच बनी है।
उद्योग व्यापार मंडल बरहैंनी बैंक स्टाफ को शाल उड़कर माला पहनकर सम्मानित किय।इस अवसर परअध्यक्ष गुलशन कुमार गुल्लू,वीरेंद्र सिंह बिष्ट,डॉ मोहन पांडे,जसबीर सिंह,मेजर,सोमी ठक्कर,भोला खुल्लर,राजेंद्र सिंह सैनी,सुनील सेन,मनीष डोगरा, पप्पू शर्मा आदि थे।उद्योग व्यापार मंडल बरहनी बैंक स्टाफ को शाल उड़कर माला पहनकर सम्मानित किय।इस अवसर परअध्यक्ष गुलशन कुमार गुल्लू,वीरेंद्र सिंह बिष्ट,डॉ मोहन पांडे,जसबीर सिंह,मेजर,सोमी ठक्कर,भोला खुल्लर,राजेंद्र सिंह सैनी,सुनील सेन,मनीष डोगरा, पप्पू शर्मा आदि थे।शाखा प्रबंधक विमल कुमार ने यह पुरस्कार दिल्ली में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में ग्रहण किया।उपलब्धि का आधार
बरहैनी शाखा ने ग्राहक सेवाओं, सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन जैसे आत्मनिर्भर भारत और दैनिक बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करने में असाधारण प्रदर्शन किया। इसके अलावा,वित्तीय समावेशन और डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने में शाखा का योगदान उल्लेखनीय रहा।शाखा प्रबंधक का बयान विमल कुमार ने कहा यह पुरस्कार बरहैनी के लोगों और हमारे ग्राहकों के विश्वास का परिणाम है। इनके बिना यह सफलता संभव नहीं थी। उन्होंने भविष्य में भी बचत खातों, जन धन योजना, और सरकारी योजनाओं के माध्यम से जनता को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने का संकल्प दोहराया।भविष्य की प्रतिबद्धता शाखा ने घोषणा की कि वह स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने,डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने और ग्रामीण-शहरी समुदायों को व्यापक बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर श्री कुमार ने क्षेत्रवासियों, ग्राहकों और बैंक स्टाफ लक्ष्मण सिंह नेगी एवं चंदन सिंह कोरंगा के प्रयास एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा यह सम्मान हमें और अधिक जिम्मेदारी से काम करने की प्रेरणा देगा।

Post Comment

You May Have Missed