व्यापारियों ने धारा 307 की बढ़ोतरी को लेकर कोतवाल से की वार्ता
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: आक्रोशित व्यापारियों ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सत्यवान गर्ग के नेतृत्व में 307 की धारा की बढ़ोतरी को लेकर कोतवाल से वार्ता की।व्यापारियों ने कोतवाली के गेट पर धरना देने के लिए दरी मगवा ली थी। व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सत्यवान गर्ग द्वारा कोतवाल से वार्ता करने पर मामला शांत हुआ।यहां बताते चलें ग्राम नंदपुर नरका टोपा में सोमवार के दिन साप्ताहिक हाट बाजार की वसूली को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी।पीड़ित साकेत बंसल के प्लांट में भी बाजार लगाया जा रहा था जिसकी वसूली कुलदीप शर्मा द्वारा की जा रही थी।वही बताया गया कि उनके द्वारा भी वसूली की जा रही थी। जिसमें बाजार में आने वाले व्यापारियों को नुकसान हो रहा था इसी वसूली को लेकर इन दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।इसमें साकेत सिंगल गंभीर रूप से घायल हो गए थे।जिसमें आरोपियों के तहरीर दी गई थी पुलिस द्वारा तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।पीड़ित पक्ष ने धारा 307 की बढ़ोतरी को लेकर कोतवाल से वार्ता की जिस पर कोतवाल ने निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।इसके साथी सोमवार का साप्ताहिक हाट बाजार किसी भी कीमत पर लगाने नहीं दिया जाएगा। इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोरा खुल्लर गजानंद मित्तल,बिट्टू चौहान,ललित कोछड़,राहुल वर्मा,बलवीर सिंह,रिंकू गर्ग, मुकुंद शुक्ला,संजीव बंसल राजेश सिंगल,अंकित अग्रवाल, राहुल वर्मा आदि मौजूद थे।
Post Comment