ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन:

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: वेरिया रोड स्थित इंदिरा कॉलोनी में लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुसने से राशन से लेकर अन्य सामान पूरी तरह से खराब हो गई था।डीएम नितिन भदोरिया के निर्देश पर एसडीम डॉक्टर अमृता शर्मा ने बाढ़ पीड़ितों का राजस्व विभाग के लेखपालों से सर्वे कराकर 225 लोगों को 5000 का प्रति एक व्यक्ति हिसाब से 11 लाख 25000 की धनराशि के चेक तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट कानूनगौ को सुनीती पाल द्वारा घर-घर जाकर वितरित किए गए। इस मौके पर भाजपा नेता गौरव शर्मा,हरीश वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।