×

बेरिया रोड का पुल ग्राम चकरपुर का पुल करोड़ों की लागत से चौड़ीकरण होगा:नितिन भदोरिया

डीएम ने बाजपुर वासियों को बाढ़ से बचाने के लिए नदी और नालियों की सफाई के निर्देश

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: बरसात से पहले शहर वासियों को बाढ़ से बचाने के लिए डीएम नितिन भदोरिया ने नैनीताल रोड स्थित लेवडा के पुल उसके बाद ग्राम चनकपुर का पुल पहाड़पुर के पुल तथा नदियों एवं बेरिया रोड स्थित लेवड़ा नदी का पुल तथा ग्राम चकरपुर के पुल का निरीक्षण किया गया।इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौके पर मुस्तैद रहे। डीएम नितिन भदोरिया ने कहा बाजपुर वासियों को बाढ़ से बचाने के लिए सभी नाले व नदियों की सफाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही ग्राम चकरपुर का पुल एवं बेरिया रोड स्थित देवड़ा नदी के पुलो की हाइट ऊंचाकर एवं चौड़ीकरण करोड़ों की लागत से किया जाएगा इन दोनों पुलों की प्रोजेक्ट फाइल तैयार कर शासन को भेज दी गई है पैसा स्वीकृत होते ही कार्य प्रारंभ कर दिए जाएंगे। देवड़ा नदी के पुल से लेकर गुमसानी तक ड्रोन से सर्वे किया जाएगा। उन्होंने कहा बन्द पड़े नाले नालियों को भी अतिक्रमण कार्यों से कब्जा मुक्त कराते हुए उनकी सफाई कराई जाएगी।इसके साथ ही अतिक्रमण कार्यों को भी चिन्हित कर नोटिस दिए जाएंगे। उन्होंने कहा है कि अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर वासियों एवं ग्रामीण क्षेत्र को बाढ़ से बचाने के लिए सरकार द्वारा पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बाढ़ से बचाने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है।जल्द से जल्द नदियों एवं नालों की सफाई कार्य कराए जाएं। उन्होंने कहा बरसात के मौसम से पहले इन कार्यों को पूरा किया जाए और बरसात के समय सभी अधिकारी बाढ़ को देखते हुए सचेत रहेंगे।इस दौरान एसडीम डॉक्टर अमृता शर्मा तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट विडीओ कुंदन सिंह बिष्ट लेखपाल दीपक चौहान,विक्रम सिंह,नितिन चौहान,कुलदीप सिंह,मोहन सिंह रावत,राजेश कुमार,बिट्टू चौहान,गौरव शर्मा,मनजीत सिंह राजू,खीम सिंह दानू,मेजर सिंह संधू,अमित चौहान,महेश राठौर आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed