×

डंपर की टक्कर से हुई मौत मामले में ग्रामीणों ने किया हंगामा

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: गांव मडैया हटटू के आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्यवाही नहीं होने पर रोड बेठकर
विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद वहा से गुजर रही गदरपुर एसडीएम का घेराव किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई जहा ग्रामीणों को समझा कर मामला शांत कराया। शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे गांव मडैया हटटू स्थित गुरूद्वारा साहिब के पास उप खनिज से ओवरलोड डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। गुरूद्वारा साहिब से मत्था टेककर घर लौट रहे हरभजन सिंह डंपर की चपेट में आ गये। ग्रामीणों ने उन्हें गंभीर हालत में बाहर निकालकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को दूसरे दिन भी आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर धरना दिया। जिससे जाम की स्थिति बन गई। इस दौरान गुजर रहे गदरपुर के एसडीएम की गाड़ी को रोककर ग्रामीणों ने हंगामा किया। करीब घंटेभर तक सड़क जाम रही। जिससे कई वाहन सड़क पर खड़े रहे। जाम खुलवाने के बाद वाहन अपने अपने गतंव्य को रवाना हो गए। सूचना पर केलाखेड़ा थानाध्यक्ष अशोक कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। एसओ ने संपर्क मार्गो पर ओवर लोड वाहनों पर रोक लगाने और आरोपी डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया। जिस पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। मृतक के बेटे हरपाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।

Post Comment

You May Have Missed