रिश्वत लेने पर जिलाधिकारी ने लेखपाल पर बैठाई जांच
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट ऋषिकांत दुबे।
मैनपुरी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील भोगांव में जन-सुनवाई केे दौरान जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह के सम्मुख लेखपाल एलाऊ रूवी यादव एवं मंछना लेखपाल अनूप दीक्षित द्वारा अनुचित धनराशि लिये जाने की शिकायतों पर उप जिलाधिकारी भोगांव संध्या शर्मा ने तत्काल प्रभाव से आरोप पत्र जारी कर जॉच अधिकारी नामित कर दिये हैं।
उन्होने बताया कि मंछना के लेखपाल के विरूद्ध शिवराम पुत्र स्व. छंगेलाल द्वारा भूमि की पैमाइश हेतु रिश्वत लेने तथा उसके अलावा अतिरिक्त धनराशि की मॉग किये जाने, उर्मिला पत्नी सर्वेश नि. आवास विकास कॉलौनी के द्वारा ग्राम मंछना स्थित भूमि की पैमाइश हेतु अनुचित धनराशि की मॉग किये जाने की शिकायतें प्रस्तुत की गयीं, एलाऊ की लेखपाल रूवी यादव के विरूद्ध एलाऊ नि. हरवंश सिंह ने पिता की मृत्यु के उपरांत विरासत दर्ज करने हेतु रू. 20 हजार की मॉग किये जाने की शिकायत की थी, लेखपाल एलाऊ केेे विरूद्ध प्राप्त शिकायतों की जॉच हेतु अजय कुमार यादव नायब तहसीलदार बेवर एवं लेखपाल मंछना के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों की जॉच हेतु संदीप कुमार नायब तहसीलदार भोगांव को जॉच अधिकारी नामित करते हुये 15 दिन में जॉच आख्या प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है।
Post Comment