×

एसडीएम ने सौनासी बूथों का किया निरीक्षण,दिए निर्देश

रिपोर्ट रचित पांडेय।

सौनासी में 6 अगस्त को होना है उपचुनाव

किशनी/मैनपुरी।
ग्रामसभा सौनासी में प्रधान की मौत के बाद होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने अपनी कवायद शुरू कर दी है।एसडीएम ने सौनासी के बूथों का निरीक्षण कर बीडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सौनासी का पंचायत उपचुनाव 6 अगस्त होना है।
गौरतलव है कि ग्रामप्रधान मूर्ति देवी की मौत हो जाने से सीट रिक्त हो गयी थी। जिसके लिए 6 अगस्त को होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। ब्रहस्परिवार को एसडीएम गोपाल शर्मा ने सौनासी पहुंचकर बूथों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के बाद उन्होंने बीडीओ नवनीत गौतम को बूथ तक जाने वाले कच्चे मार्ग को सही करवाने,झाड़ियों को कटवाने के साथ साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बीडीओ से कहा कि बरसात के मौसम में बूथ की छतों पर पॉलिथीन जरूर डलवा दें। निरीक्षण के दौरान एडीओ कॉपरेटिव अंजनी कुमार भी मौजूद रहे।

Previous post

जिला प्रशासन की सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, सहायक महानिरीक्षक निबन्धन कार्यालय, जिला चिकित्सालय, 100-शैया मेटरनिटी विंग पर रेड।

Next post

गंगा के विकराल रूप से शमशाबाद क्षेत्र के 25 गांव को अपनी चपेट में ले लिया

Post Comment

You May Have Missed