करहल में सीडीओ ने सुनी फरियादियो की फरियाद
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट अजय कुमार।
करहल/मैनपुरी।
करहल में समाधान दिवस के अवसर पर सीडीओ ने सुनी फरियादियो की फरियाद। इस दौरॉन सीडीओ को 54 शिकायते सामने आई जिसमे से 4 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
शासन के निर्देशानुसार करहल के तहसील मुख्यालय पर समाधान दिवस के अवसर पर सीडीओ नेहा बंधू ने तहसील सभागार में फरियादियो की फरियाद को सुना। इस दौरॉन सीडीओ ने फरियादियो की फरियाद को सम्बंधित अधिकारियो को अवगत कराकर निस्तारित करने के निर्देश दिए है। सीडीओ नेहा बंधू के साथ एसडीएम नीरज द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह, तहसीलदार आंनद सिंह, बीडीओ रुक्मणि देवी वर्मा समेत सभी तहसील क्षेत्र के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Post Comment