करहल पहुची सीडीओ ने पंचायत भवन, पुस्तकालय का किया लोकार्पण
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट अजय कुमार।
करहल//मैनपुरी।
करहल में सीडीओ ने कई योजनाओं का लोकार्पण करते हुए शुभारंभ किया है। जिसके बाद सीडीओ ने विद्यालय के बच्चो से सम्बाद करके उनको ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और ग्राम प्रधान के शानदार कार्य को लेकर काफी खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी है।
बताते चले कि करहल के किरथुआ में ग्राम पंचायत के पंचायत भवन, सिलाई कड़ाई केंद्र का लोकार्पण, किट का वितरण, पुस्तकालय का लोकार्पण, खेल मैदान का फीता काटकर व शिला पट्टिका का अनावरण करके लोकार्पण करते हुए इसके साथ साथ पर्यावरण को बचाने के लिए सीडीओ नेहा बंधू ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सीडीओ नेहा बंधू ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पहुचकर कर बच्चो से सम्बाद किया और रूबरू हुई इस दौरॉन उन्होंने बच्चो को फल वितरित करते हुए बच्चो को शुभकामनाएं दी है। किरथुआ पहुची सीडीओ नेहा बंधू का प्रधान प्रमोदनी देवी, प्रतिनिधि गुड्डू कठेरिया ने बुका भेंट कर स्वागत सत्कार किया।
इस दौरान सीडीओ नेहा बंधू ने बताया है कि बच्चे देश का भविष्य है। बच्चो में प्रतिभा को निखारना हम सबका दायित्व है। निश्चित ही यही बच्चे देश का भविष्य बनेंगे।
इस मौके पर एसडीएम नीरज द्विवेदी, बीडीओ रुक्मणि देवी वर्मा, संदीप कठेरिया, नितिन कठेरिया, रोजगार सेवक अनिता देवी, सामोद कुमार, कुमारी रश्मि समेत आदि तमामं लोग मौजूद रहे।
[9:10 pm, 3/8/2024] +91 70079 06310: ,
Post Comment