×

समाज के निर्माण में महिलाओं का सबसे बड़ा योगदान :चंद्रावती

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अजपुर की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्षय पर मूल्यनिष्ट समाज के निर्माण में महिलाओं का योगदान विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाजपुर केंद्र की संचालिका बी के ज्योति दीदी ने सभी का स्वागत किया। इसके पश्चात सभी मुख्य अतिथियों का बैच, पुष्प गुच्छो से सम्मान किया गया, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इसके पश्चात सभी मुख्य अतिथियों ने अपने-अपने विचार रखे, मुख्य अतिथि के रूप में काशीपुर सेवा केंद्र की संचालिका बीके चंद्रावती दीदी, अनमोला शर्मा,प्रधानाचार्य सरस्वती बालिका विद्या मंदिर बाजपुर, समाजसेवी यशोदा बहन वार्ड नंबर एक ही वार्ड मेंबर सिमरन चनना,ममता सिंह वेद उपस्थित रही। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने नारे, डांस, कविताओं के रूप में अपनी प्रस्तुति दी। बी के चंद्रावती दीदी ने सभी को अपने आशीर्वचन दिए। अंत में राकेश गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया तत्पश्चात सभी परमात्मा की याद में कार्यक्रम का समापन हुआ।

Post Comment

You May Have Missed