×

चुनाव में किसी भी प्रकार से अराजकता नही होगी बर्दाश्त-थाना प्रभारी

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट रचित पांडेय।

उपचुनाव से पूर्व प्रत्यशियों के साथ थाना प्रभारी ने की बैठक

किशनी/मैनपुरी।
थाने पर सौनासी में होने वाले ग्राम पंचायत अध्यक्ष पद के लिए होने वाले उपचुनाव से पूर्व प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के साथ प्रभारी निरीक्षक महराज सिंह भाटी ने बैठक की। उन्होंने कहा कि अराजकता किसी भी हालत में बर्दाश्त नही होगी।
शनिवार को थाना प्रभारी ने ग्राम पंचायत अध्यक्ष पद के लिए ग्रामसभा सौनासी के उपचुनाव में प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के साथ मतदान से पूर्व बैठक की। थाना प्रभारी ने कहा कि अराजकता किसी भी हालत में बर्दाश्त नही की जाएगी। जो अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिन लोगों ने डबल वोट बनवा लिए है वह दूसरा वोट डालने की कोशिश न करें। किसी भी प्रत्याशी की ओर से अगर मतदाओं को प्रलोभन दिया गया तो वह कार्यवाही के लिए तैयार रहे। रविवार की शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा सोमवार को दोपहर बाद पोलिंग पार्टियां अपने अपने बूथों पर पहुंच जाएगी। मतदान के बाद मतगड़ना विकासखंड पर की जाएगी। जीत पर कोई भी प्रत्याशी व उनके समर्थक नारेबाजी व जुलुश नही निकालेंगे। आपस मे बिना कटुता के चुनाव लड़ें जीतना एक को ही है।
ग्रामीणों की मानें तो सौनासी में मुख्य रूप से मुकाबला पूनम कुमारी पत्नी सोनू कुमार व सरला देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार तथा अंजू देवी पत्नी भूपेंद्र सिंह के बीच हो होगा।
इस मौके पर एसएसआई ऊदल सिंह,उपनिरीक्षक रामविलास के अलावा काफी ग्रामीण मौजूद रहे।

Previous post

निर्धारित रोस्टर के अनुसार जिला, तहसील मुख्यालय पर विद्युत की आपूर्ति करें सुनिश्चित, खराब ट्रॉसफार्मर तत्काल बदले जायें- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री

Next post

फरियादियों की शिकायतें पारदर्शिता से निपटाएं अधिकारी-डीएम

Post Comment

You May Have Missed