मंदिर की जमीन पर दो पक्षों में चले लाठी डंडे घायल
मंदिर में कूड़ा डालने की मना करने पर नामजदों ने तीन महिलाओ को मारपीट कर किया घायल
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250106-WA0046-472x1024.jpg)
पूर्व में भी विपक्षी कर चुके हैं झगड़ा,थाने में मामला है पंजीकृत
ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट ज़हीर ख़ान
बेवर। मैनपुरी..
थाना क्षेत्र बेवर के अंतर्गत नामजदों द्वारा मंदिर में कूड़ा डालने की मना करने पर महिलाओ को मारपीट कर घायल कर दिया।पीड़ित पक्ष ने मामले की तहरीर थाने में दी है।
मामले के अनुसार अनिल कुमार पुत्र अरविंद कुमार निवासी ग्राम जसवंतपुर ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि रविवार को वे तथा उनकी बहिन रेखा जानवरों को चारा डालने मंदिर की तरफ से होकर गए तो विपक्षी पवन पुत्र नामालूम निवासी बनडेल मैनपुरी, अजय, विजय, राजू ,शिवम पुत्रगढ़ आत्माराम, विनीता पत्नी अजय नीलम पत्नी विजय,अंशुल पुत्र विजय जो एयरफोर्स में तैनात है, पूनम पत्नी राजेश जो मंदिर में कूड़ा डाल रहे थे।जब पीड़ित द्वारा इसका विरोध किया गया तो विपक्षीगणों ने पीड़ित अनिल,बहिन रेखा, मां बसंती देवी,चाचा यादराम,चाची के साथ गालीगलोज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट की जिससे मां बसंती देवी,बहिन रेखा,चाची घायल हो गईं।पीड़ित ने बताया कि उक्त लोग आए दिन झगड़ा करने को तैयार रहते हैं पूर्व में भी उक्त लोगों द्वारा झगड़ा किया गया था जिसकी एनसीआर थाने में दर्ज है।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने घायलों का मेडिकल नहीं कराया तथा उनके भाई को ही थाने बैठा लिया गया।
Post Comment