आजमगढ़।

इंजीनियरिंग क्षेत्र में नवाचार और तकनीकी उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बांगुर और श्री सीमेंट द्वारा 15 सितम्बर को आजमगढ़ में इंजीनियर्स डे का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 50 तकनीकी विशेषज्ञों, इंजीनियरों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम में कंपनी की ओर से श्री अमित कृष्ण यादव (स्टेट हेड – टेक्निकल सर्विसेज), श्री वेद प्रकाश, श्री शिवम पटेल, तकनीकी अधिकारी श्री रंजन कुमार एवं श्री गुफ़रान अहमद मौजूद रहे। वहीं आजमगढ़ के सेल्स प्रमोटर श्री संतोष जायसवाल और श्री अमित जायसवाल ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।

इस अवसर पर श्री सीमेंट की टीम ने कंपनी की प्रोफ़ाइल और उपलब्धियों का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया। साथ ही, सतत निर्माण (Sustainable Construction) के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रतिभागियों को निम्न प्रमुख विषयों पर जानकारी प्रदान की गई:

पर्यावरण अनुकूल एवं ग्रीन बिल्डिंग हेतु उच्च गुणवत्ता वाले सीमेंट उत्पादों का उपयोग।

ऊर्जा दक्षता बढ़ाने और कार्बन फूटप्रिंट घटाने के लिए कंपनी के प्रयास।

टिकाऊ और दीर्घकालिक संरचनाओं के लिए नवीनतम निर्माण तकनीकों का प्रयोग।

इंजीनियरों के लिए तकनीकी प्रशिक्षण एवं ज्ञानवर्धक कार्यशालाओं की योजना।

स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और कौशल विकास के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता।

कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित प्रतिभागियों ने श्री सीमेंट की पहलों की सराहना की और सतत विकास व जिम्मेदार निर्माण में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया।

👉 इस आयोजन को न केवल एक तकनीकी मंच माना गया, बल्कि इसे स्थानीय इंजीनियरों के लिए एक प्रेरणादायक अवसर के रूप में भी देखा गया, जहाँ उन्हें उद्योग की नवीनतम दिशा और तकनीकों से रूबरू होने का मौका मिला।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *