आज़मगढ़-

आज सेंट जेवियर्स हाई स्कूल समेदा में मौखिक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया l जिसमें डेंटल कॉलेज आजमगढ़ के डॉक्टरो का एक मंडल, डॉ सैफ खान डॉ प्रभात सिंह, डॉ विनय रेड्डी,का दल विद्यालय पहुंचा और कक्षा फर्स्ट से लेकर 12th तक के सभी बच्चों को अपने स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां प्रदान की डॉक्टर सैफ खान बताया कि हमें नियमित किस प्रकार से अपने दांतों की सफाई करनी चाहिए जिससे उसमे किसी प्रकार की रोग या बीमारियां न लगे। किस प्रकार के ब्रश करने से हमारे मसूड़े सुरक्षित रहेंगे। जीन बच्चों के दांतों में किसी प्रकार की समस्याएं थी। उन बच्चों को डॉक्टर के द्वारा उपचार बताया गया ,और यह आश्वासन दिया गया कि आप कभी भी डेंटल कॉलेज में आकर हम डॉक्टर से उचित परामर्श ले सकते हैं और अपना फ्री इलाज करवा सकते हैं । डॉक्टर के प्रतिनिधि मंडल ने बच्चों के बीच में प्रतियोगिता रखा बच्चों ने भी बढ़कर उसमें हिस्सा लिया और डॉक्टरो के प्रश्नों का जवाब दिया डॉक्टरो का समूह बच्चों के जवाब को सुनकर कर बच्चों की ढेर सारी प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की विद्यालय के आवासीय प्रबंधक श्री अनिरुद्ध जयसवाल जी भी बच्चों के जवाब को सुनकर काफी प्रसन्नचित दिखे और बच्चों के इस प्रकार से जवाब देने की प्रक्रिया को देखकर उनकी कोटि-कोटि प्रशंसा की विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनंजय शर्मा जी, उप प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता राय जी समन्वयक श्री कुनाल गुप्ता जी ने डॉक्टर प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और उनका आभार व्यक्त किया ।
विद्यालय के प्रबंधक श्री प्रशांत चंद्रा जी ने इस प्रकार के जागरूकता शिविर लगवाने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनंजय शर्मा व सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और सभी बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष पद पर टाई, सचिव बने पंकज शुक्लारिपोर्ट आदिल अमानकायमगंज/फर्रुखाबादमुंसिफ कोर्ट परिसर में गुरुवार को कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदान के बाद घोषित परिणाम में सचिव पद पर पंकज शुक्ला विजयी रहे, जबकि अध्यक्ष पद पर अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को बराबर मत मिलने से परिणाम अधर में लटक गया।कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव गुरुवार को मुंसिफ कोर्ट परिसर में संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें कुल 68 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना शुरू की गई।घोषित परिणामों के अनुसार सचिव पद पर पंकज शुक्ला ने 33 मत पाकर जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर मनीष प्रताप सिंह ने 25 वोट हासिल किए। उप सचिव पद पर राजकुमार 34 वोट के साथ विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद पर आर्येंद्र सिंह ने 36 मत पाकर सफलता हासिल की। वहीं ऑडिटर पद पर प्रणवीर मिश्रा 34 वोट से विजेता बने। सबसे रोचक मुकाबला अध्यक्ष पद पर देखने को मिला। यहां त्रिकोणीय संघर्ष में अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को समान 24-24 वोट मिले, जबकि शफीक खां को 20 वोट मिले। बराबरी की स्थिति के चलते अध्यक्ष पद का फैसला नहीं हो सका। एल्डर्स कमेटी ने घोषणा की कि शुक्रवार को इस पर निर्णय लिया जाएगा।मतदान और मतगणना के दौरान भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे और पूरे दिन कोर्ट परिसर चुनावी माहौल में सराबोर रहा।