रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर : मनमाने ढंग से नौकरी करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर आज डीएम की सख्ती देखने को मिली सुबह से ही डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी डाक्टर अपराजिता सिंह कर्मचारियों के संग विकास भवन स्थित सभी कार्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे सभी विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण करने के बाद गैरहाजिर कर्मियों व अधिकारियों का इंतजार करने स्वयं विकास भवन द्वार पर खड़े हो गए और देर से आने वाले सभी कर्मियों का वेतन रोकने की कार्यवाही के साथ जो कर्मी बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन से आते मिले सभी का चालान भी कटवाया डीएम की इस कार्यवाही से विकास भवन में हड़कंप मच गया ।
जिलाधिकारी स्वयं कलेक्ट्रेट गेट नंबर-1 पर खड़े होकर कार्मिकों के आगमन पर नजर रखे हुए थे। इस दौरान विकास विभाग, समाज कल्याण, सांख्यिकी, कलेक्ट्रेट कार्यालय, जिला पंचायत, पी डी डी आरडीए, अल्पसंख्यक कल्याण आदि विभागों के कई कार्मिक देर से पहुंचे। इन सभी का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण देने का आदेश जारी किया गया। साथ ही, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन पर आने वाले कर्मचारियों का मौके पर चालान भी करवाया गया।
डीएम ने विकास भवन स्थित कार्यालयों का निरीक्षण कर विभागीय कार्यों, पत्रावलियों के सुव्यवस्थित रख-रखाव, साफ-सफाई और जनता से जुड़े कार्यों के त्वरित निस्तारण पर बल दिया। उन्होंने साफ कहा कि कार्यालयों में लापरवाही व अव्यवस्था किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगी। निरीक्षण में कई अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिनमें उर्दू अनुवादक, प्रधान सहायक, पत्र वाहक, वरिष्ठ व कनिष्ठ सहायक, लेखाकार तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल थे। इन सभी का भी वेतन रोके जाने व स्पष्टीकरण मांगे जाने का आदेश दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार तथा नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी-कर्मचारी समय से कार्यालय पहुंचे, अन्यथा कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।