शहीद रज कलश यात्रा निकाल किया शहीद परिजनों को किया सम्मानित
संवाद ज़हीर खान मैनपुरी,
बेवर/ मैनपुरी।
गुरुवार को शहीद दिवस के अवसर पर मिशन अमर शहीद अमर जवान के तहत राष्ट्रीय शहीद मेला ट्रस्ट द्वारा शहीद रज कलश यात्रा का आयोजन किया गया इसके साथ ही पदाधिकारियों द्वारा शहीद एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजनों को भी सम्मानित किया गया।
गुरुवार सुबह शहीद रज कलश यात्रा क्षेत्र के शहीद स्थलों ग्राम घुटारा, फतेहगढ़ी, नगला केहरी, सराय चक गोविन्देपुर, रायपुर, खिरिया, रुहेला, करुआमई आदि से शहीद स्मारकों पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सुभाष पार्क पहुंची जहां नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर श्रद्दांजलि दी गई।शहीद स्मारक पर शहीदों की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर कलश यात्रा नगर पंचायत कार्यालय स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा परिषद परिसर में पहुंची जहां अध्यक्ष सरितकांत भाटिया द्वारा रज कलश यात्रा का स्वागत किया।पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
तत्पश्चात शहीद परिजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें आयोजक मंडल द्वारा शहीदों के परिजनों को प्रतीक चिह्न भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरबख्श सिंह ने व संचालन सुभाष आचार्य ने किया। इस मौके पर मुख्य संयोजक मनोज कुमार,धर्मेंद्र अज्ञानी, कैप्टन रविंद्र कुमार सेवा मंडल , योगराज सिंह, नायाब सूबेदार दर्शन सिंह, हवलदार रामविलास यादव, हवलदार महावीर सिंह, हाजी हिदायत अली, श्यामलाल शर्मा खिलाड़ी के सर्विस, अनुरुध यादव, सतेंद्र पाल, रजनीश यादव, अमित कुमार, रामजी भारद्वाज, नंजू फौजी,श्रीपाल, रिंकी यादव, दिनेश, चंद्रपाल, हरिकेश, दलवीर ,मनमोहन शाक्य, ज़हीर खान, अनवार अली, रहीश आलम,
आदि मौजूद रहे।
फोटो संलग्न है।
शहीद शहीद दिवस पर राज कलश यात्रा में शामिल लोग
Post Comment