लापता किशोरी मामले में, किशोरी के मामा ने कराया मुकदमा दर्ज
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
लापता किशोरी के मामले में किशोरी के मामा ने दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि प्रार्थी विनोद तोमर पुत्र सुरेंद्र सिंह तोमर निवासी फतेहपुर थाना अलीगंज जनपद एटा का निवासी हूं। प्रार्थी ने अपनी बहन आरती की शादी संजू पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी मोहल्ला नुन्हाई थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद के साथ की थी। जिससे मेरी बहन के दो बच्चे हुए थे छोटू व मोना मेरी बहन आरती की पूर्व में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी परंतु बच्चों के भविष्य को देखते हुए हमने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। श्रीमान जी प्रार्थी बाहर नौकरी करता है प्रार्थी को दिनांक 4/3/25 को नुन्हाई मोहल्ले के पड़ोसियों से जानकारी हुई थी। कि मेरी भांजी मोना घर से गायब है जब मैंने और जानकारी की तो मुझे नुन्हाई मोहल्ले के लोगों से मालूम हुआ कि मेरे बहनोई संजू और उसके परिवार वाले घर से गायब है घर पर ताला लगा हुआ है लोगों ने बताया कि यह लोग रात में चादर में लपेटकर मोटरसाइकिल बीच में रखकर किसी बड़ी वस्तु को रखकर ले गए हैं मुझे शंका है कि विजेंदर पुत्र रतभान सिंह, संजू पुत्र विजेंद्र सिंह, विजय पुत्र विजेंद्र सिंह, शिवानी पत्नी विजय समस्त निवासीगण मोहल्ला नुनहाई कोतवाली कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद व शिव कुमार पुत्र गिरिराज सिंह निवासी जोगामई एटा ने मेरी भांजी मोना की हत्या कर दी। और उसके शव को गायब कर दिया। श्रीमान जी निवेदन है कि रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें।
Post Comment