संदिग्ध हालत मे महिला फांसी पर झूली
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज – नगर के मोहल्ला पटवन गली निवासी निधि अग्रवाल (27) पत्नी मयंक अग्रवाल ने संदिग्ध हालत मे गले मे फंदा डाल फांसी लगा ली। परिजनों द्वारा देख लेने पर परिजनों के हाथ पाओ फूल गए और उसे फांसी के फंदे से उतारा व सीएचसी भर्ती कराया जहाँ उसका इलाज हुआ।
Post Comment