ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के न्यामतपुर ढ़िलावली निवासी 55 वर्षीय ओमवीर अपने गांव के 25 वर्षीय राहुल के साथ मोपेड (मिक्की) से ब्राहिमपुर जा रहे थे। ब्राहिमपुर बंबे के पास बाइक सवार से भिड़ंत हो गई, जिसमें ओमवीर, राहुल के अलावा बाइक सवार जनपद शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद के गांव अकाखेड़ा निवासी अमित कुमार, उसकी बहन विद्याभारती, मां मीना देवी गंभीर घायल हो गई। दुर्घटना देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और 108 पर कॉल की। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉ.अमित कुमार ने ओमवीर को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजन ओमवीर का शव देख बिलख पड़े। होली त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई। परिजनों ने बताया वह मजदूरी कर परिवार का गुजर बसर करते थे। मृतक के एक 15 वर्षीय पुत्री और 13 वर्षीय पुत्र है। इधर गंभीर घायल राहुल और अमित को प्राथमिक इलाज के बाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर भी दिया गया। घायल अमित के परिजनों ने बताया वह परिवार के साथ होली पर जनपद एटा में अपने फूफा के यहां जा रहे थे। घटना की जानकारी कर पुलिस ने जांच पड़ताल की और ओमवीर के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के भेज दिया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *