×

डंपिंग ग्राउंड में आग से उठा दमघोंटू धुआं, ग्रामीणों में आक्रोश

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
अचरा रोड स्थित नपा के कूड़ा डंपिंग ग्राउंड में आग लग गई। तेज आंधी के चलते आग तेजी से फैल गई, जिससे उठने वाला दमघोंटू धुआं आसपास के गांवों में फैल गया। धुएं और दुर्गंध से ग्रामीणों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी, आंखों में जलन और खांसी से उनका बुरा हाल हो गया। नगर पालिका ने पानी का टैंकर भेजकर आग बुझाई।
चार साल पहले शासन की मंशा के तहत कायमगंज अचरा रोड पर एमआरएफ सेंटर बनाया गया था, ताकि गंदगी से निजात मिल सके। लेकिन यह लुधैईया, उलियापुर, शिवरईमठ, इजौर, रजपालपुर, भटासा समेत कई गांवों के लिए मुसीबत बन गया है। यहां अक्सर कूड़े में आग लग जाती है, जिससे निकलने वाला जहरीला धुआं लोगों को बीमार कर रहा है। लेकिन
शनिवार को तेज हवाओं और बूंदाबांदी के बीच अचानक कूड़े में आग भड़क गई। आंधी के कारण आग और ज्यादा फैल गई, जिससे पूरा इलाका धुएं से भर गया। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. लव कुमार मिश्रा ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल पानी का टैंकर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया। ग्रामीणों ने मांग की है कि डंपिंग ग्राउंड की उचित व्यवस्था की जाए, ताकि बार-बार होने वाली आगजनी से राहत मिल सके।

Post Comment

You May Have Missed