राममनोहर लोहिया अस्पताल में स्वास्थ सेवाएं फेल मरीज़ को स्टेचर पर नहीं गोद में लेजाने को हुए मजबूर।
रिपोर्ट कमल वर्मा।

फर्रुखाबाद: डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद आये दिन चर्चा का केंद्र बना रहता है। बीते दिन थाना अमृतपुर के गांव भवनापुर निवासी राम प्रकाश अपनी पत्नी को उल्टी शिकायत होने पर उसको उपचार के लिए अस्पताल लेकर आया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें प्रथम तल पर बने वार्ड में भर्ती कर लिया गया। महिला को कोई भी चिकित्सक दोपहर तक देखने नहीं आया तो महिला के पति राम प्रकाश ने स्टाफ नर्स से चिकित्सक के बारे में पूछा उसे संतोष जनक जवाब नहीं मिला। पत्नी की ज्यादा हालत बिगड़ने पर पति को स्टेचर ना मिलने पर उसने अपनी पत्नी को गोद में उठा कर उसको उचार के लिए एक निजी अस्पताल टैंपो में लिटा कर ले गया।


Post Comment