×

राममनोहर लोहिया अस्पताल में स्वास्थ सेवाएं फेल मरीज़ को स्टेचर पर नहीं गोद में लेजाने को हुए मजबूर।

रिपोर्ट कमल वर्मा।

फर्रुखाबाद: डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद आये दिन चर्चा का केंद्र बना रहता है। बीते दिन थाना अमृतपुर के गांव भवनापुर निवासी राम प्रकाश अपनी पत्नी को उल्टी शिकायत होने पर उसको उपचार के लिए अस्पताल लेकर आया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें प्रथम तल पर बने वार्ड में भर्ती कर लिया गया। महिला को कोई भी चिकित्सक दोपहर तक देखने नहीं आया तो महिला के पति राम प्रकाश ने स्टाफ नर्स से चिकित्सक के बारे में पूछा उसे संतोष जनक जवाब नहीं मिला। पत्नी की ज्यादा हालत बिगड़ने पर पति को स्टेचर ना मिलने पर उसने अपनी पत्नी को गोद में उठा कर उसको उचार के लिए एक निजी अस्पताल टैंपो में लिटा कर ले गया।

Previous post

डंपिंग ग्राउंड में आग से उठा दमघोंटू धुआं, ग्रामीणों में आक्रोश

Next post

शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान की एनसीसी टीम ने अमर शहीदों को याद करके भगत सिंह, सुख देव और राजगुरु,शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Post Comment

You May Have Missed