×

उत्तर प्रदेश किसान सभा के सदस्यों ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट ऋषिकांत दुबे के साथ रचित पांडेय।

कुरावली/मैनपुरी।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश किसान सभा के सदस्यों ने तहसील परिसर में पहुंचकर धरना प्रदर्शन करते हुए 18 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सोपा।
उत्तर प्रदेश किसान सभा के तत्वावधान में अध्यक्ष कामरेड महबूब ने एक दर्जन से अधिक किसानों के साथ तहसील में पहुंचकर 18 सूत्रीय मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। तथा तहसीलदार अशोक कुमार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर कामरेड महबूब ने बताया कि उनकी मांगों में प्रमुख रूप से स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को कानूनी दर्जा दिया जाए, किसानों के लिए सर्व समावेशी ऋण माफी योजना बने, बिजली क्षेत्र का निजीकरण न हो, कृषि इनपुट पर कोई जीएसटी न लगाई जाए, कॉर्पोरेट समर्थक प्रधानमंत्री फसल बीमा बंद की जाए।
इस दौरान राम लड़ेते, संतोष कुमार, पंचम सिंह, प्रेमदेव, जागेश, मलिखान सिंह, रामदीन, योगेश कुमार, अरविंद कुमार, कुंवर पाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
[8:58 pm, 9/8/2024] +91 70079 06310: ,

Post Comment

You May Have Missed